नदी को उलटा लिखने से दीन होता है जिसका अर्थ होता है गरीब। आप भी पाँच ऐसे शब्द लिखिए जिसे उलटा लिखने पर सार्थक शब्द बन जाए। प्रत्येक शब्द के आगे संज्ञा का नाम भी लिखिए, जैसे-नदी-दीन (भाववाचक संज्ञा)

शब्द- सार्थक शब्द, अर्थ (भेद सहित)

सब- बस (गाड़ी) जातिवाचक संज्ञा


हवा- वाह (शाबासी) भाववाचक संज्ञा


नमी- मीन (मछली) जातिवाचक संज्ञा


राज- जरा (बुढ़ापा) भाववाचक संज्ञा


धारा- राधा (नाम) व्यक्तिवाचक संज्ञा


हीरा- राही (यात्री) जातिवाचक संज्ञा


नव- वन (जंगल) जातिवाचक संज्ञा


3